
देश में जिनको सम्मान देने की शिक्षा बचपन से ही दी जाती है उन महिलाओं के लिए एक अधिकारी ने ऐसी गंदी भाषा का प्रयोग किया जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आ जाए. भारत में स्वच्छता अभियान के फ्लॉप होने का ठीकरा आम लोगों पर फोड़ा जाता है लेकिन जागरूक करनेवाले ऐसे अधिकारी हों तो ये कैसे सफल होगा, सहज ही अनुमान लगा सकते हैं. दरअसल दरभंगा जिले के अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के दौरान सारी हदें भूल गए और महिलाओं के सामने ही महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बीडीओ साहब बार बार महिलाओं के सामने ही महिलाओं को विभत्स गालियां दे रहे हैं. उनकी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ गईं और पुरुष भी नजरें चुराने लगे. वाकया एक दिन पहले गुरुवार का है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीडीओ की हर तरफ थू-थू हो रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छ गांव अभियान के लिए प्रखंड परिसर में स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों की मीटिंग ले रहे हैं. इस मीटिंग में स्वच्छता कर्मी और ग्रामीण शामिल हैं. इनमें अच्छी खासी संख्या महिलाओं की भी है. मीटिंग में सबसे पहले बीडीओ साहब ये समझाते हैं कि स्वच्छता जागरुकता रैली कैसे निकालनी है.
उनकी भद्दी-भद्दी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ जाती हैं. न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी नजरें चुरा लेते हैं. अब इस गालीबाज बीडीओ की इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो उनकी चारों ओर थू-थू हो रही है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने कहा कि अलीनगर बीडीओ इस गलती के लिए लोगों से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का गुस्सा बीडीओ रघुवर प्रसाद के प्रति बढ़ रहा है. अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा