
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस के तीसरे लहर को लेकर सरकार पूरी तरह से जागरुक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरी लहर की जंग से जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस के तीसरे लहर से बचाव के लिए बच्चों पर खास रूप से ध्यान रखना है।इसके लिए बिहार सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। सभी प्रखंडों में तीन महीने के अंदर एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस देने की भी बात हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि आने वाले दिनों में 3000 डॉक्टर नियुक्त किये जाएंगे।

लॉकडाउन 5 की मियादी कल तक
बिहार सरकार ने अनलॉक 6 के लिए काम करना शुरू कर दिया है और आज इसको लेकर फैसला भी लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पहले भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक दिखे हैं और लोगों को ट्वीट कर इसकी जानकारी भी देते रहें हैं। 26 अगस्त को लॉकडाउन 5 खत्म होने वाला है और अब राज्य में अनलॉक 6 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। देखना यह होगा कि सरकार तीसरी लहर को किस प्रकार देख रही है और अनलॉक 6 में किस तरह की छूट देती है।
पंचायत चुनाव के बीच अनलॉक 6
बिहार सरकार पंचायत चुनाव के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव पर भी नज़र रखेगी।देखना यह भी होगा कि क्या अनलॉक 6 में धार्मिक स्थलें खोली जाएंगी।अनलॉक 5 में शिक्षण संस्थानों को खोला गया था। बिहार पंचायत चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए अनलॉक 6 के लिए अधिकतम पाबंदियां हटाए जाने की आशंका लगाई जा रही है। फिलहाल लोगों की नज़रें विशेष रूप से इसी पर टिकी है कि पंचायत चुनाव के बिच धार्मिक स्थलों की पाबंदियां हटाई जायेगी या नहीं