
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार में मौसम का दिन प्रतिदिन मिजाज करबट ले रही है। एक बार फिर से मौसम का बदला मिजाज। वहीं बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के 8 जिलों में बारिश की संभावना जतायी जा रही है। तेज बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को अलर्ट कर चूका है। बता दें की मौसम विभाग द्वारा नया अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में मौसम की स्थिति को देखते हुए बिहार के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक बक्सर, भोजपुर, अरवल, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सिवान और पटना जिले को अलर्ट किया गया है। बता दें की दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है। मौसम विभाग द्वारा लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। लोगों से यह आग्रह किया गया है कि वे सतर्क के साथ साथ सावधान भी रहें। यदि खूले में है तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण अवश्य लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से बिलकुल दुरी बनाए रखें।