
Desk: 23 मार्च को पहली बार बिहार दिवस भूटान में मनेगा। इसके लिए भूटान सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर आमंत्रित किया है। भूटान के लोग बिहारी कला, संस्कृति, एतिहासिक स्थल एवं बिहारी धरोहर को काफी नजदीक से देख सकेंगे साथ ही बिहारी व्यंजनों का भी आनंद उठा सेकेंगे।
बिहारी अस्मिता का देश-विदेश के लोग अच्छे से जाने इसके लिए बिहार सरकार के सभी विभाग तैयारी में जुट गए हैं। बिहार दिवस के माध्यम से बिहार को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलेगी। पहली बार कला संस्कृति विभाग के द्वारा भूटान में बिहार दिवस मनाया जाएगा। पटना के गांधी मैदान की तरह भूटान में बिहारी व्यंजनों को मेला लगेगा। कला संस्कृति विभाग के अधिकारी के माने तो पटना के गांधी मैदान के साथ-साथ भूटान में बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा।
अद्भुत बिहार: आप कब जा रहे हैं देश के इकलौते ‘राजगीर ज़ू सफारी’ घूमने …
बिहार सरकार पहली बार विदेश में बिहार दिवस मनाने जा रहा है। इसके लिए भूटान सरकार से बिहार को आंमत्रित किया है। भूटान में बिहारी व्यंजनों का मेला लगेगा। इसके लिए विभाग के द्वारा भूटान में आयोजन स्थल, कितने संख्या में स्टॉल लगेगा। सहित बिहार दिवस मनाने के लिए कितना जगह दिया जाएगा। सहित विभिन्न तरह के जानकारी मांगी है।
भूटान के लोग आलू की की जलेबी, गुड़ का रसगुला, गुड़ की जलेबी, मक्के की रोटी-साग, लिट्टी-चोखा मखाना का खीर, रबड़ी, इमरीती, छेने का पुआ, सेवई, सेव बुनिया, गाजर का हलुआ, अनरसा, लौंगलता, करुआमोड़ का पेड़ा, गाजर का हलवा, सुधा के सभी प्रोडक्ट आदि का स्वाद चख सकेंगे।