
Gopalganj, The India Top : बिहार में लगातार अपराध कि ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं एक ताजा मामला गोपालगंज जिले से एक चोकानें वाली खबर प्रकाश में आई है, जहां राजद के नेता विनय कुमार दूबे पर आज यानी गुरुवार को उपमन्यु उपाध्याय के साथ अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है. यह घटना जिले के कुचायकोट स्थित सासामुसा का बताया गया है. वहीं राजद के नेता विनय कुमार ने बताया कि हमारी चलती गाड़ी पर हमला किया गया है. इतना ही नही गाड़ी में जोरदार टक्कर मारकर अपराधी फरार हो गया. फिलहाल इस तरह कि हमले दिन प्रतिदिन अपराधियों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रसाशन अपराधियों के आगे पस्त नजर आ रही है. हालांकि घटना के बाद जांच करने पुलिस पहुंची है, अब देखना यह होगा कि पुलिस आगे कि क्या कार्रवाई करती है.

