Bihar

असदुद्दीन ओवैसी के 4 विधायकों ने थामा राजद का दामन, तेजस्वी बोले- हमारा दल मजबूत हुआ है

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के 5 विधायकों में से 4 MLA राजद में शामिल हो गये हैं। AIMIM के टिकट पर बिहार के अमौर से अख्तरुल इमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, कोचाधामन से मो. इजहार असफी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम और बहादुरगंज से मो. अंजार नईमी ने जीत हासिल की थी। अख्तरुल इमान को छोड़ ओवैसी के चारों विधायक अब आरजेडी में शामिल हो गये हैं। अख्तरुल इमान अब भी AIMIM के ही साथ हैं। ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया वही चारों विधायकों ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारा दल मजबूत हुआ है और इनकी घर वापसी हुई है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए इनलोगों ने यह फैसला लिया है। राजद के नए विधायकों ने राजद सुप्रीमों से भी आशीर्वाद लिया है। यह बड़ी खुशी की बात है कि फिर से इन्होंने पुराने घर में वापसी की है। ओवैसी की पार्टी के चारों विधायकों ने एक ही स्वर में कहा कि अभी जो देश के हालात है उसे देखते हुए हमलोगों ने यह फैसला लिया है अब हम सब मिलकर महागठबंधन को और मजबूत करेंगे

एआईएमआईएम के चारों विधायकों का कहना था कि बंगाल और यूपी का चुनाव के परिणाम को देखते हुए हमने फैसला लिया कि बिहार में जो सेक्यूलर पार्टी है उसकी हाथों को अब मजबूत करेंगे। इसलिए राजद का दामन हमलोगों ने थामा है। इससे राजद और मजबूत होगा और नया बिहार बनेगा

वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसा कि इन चारों विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि देश के हालात को देखते हुए हमलोगों ने यह फैसला लिया है। इन सभी का राजद में स्वागत हैं। हम इनका अभिनंदन करते हैं। तेजस्वी ने कहा ओवैसी के चारों विधायक बिहार के सबसे पिछड़े इलाके से जीतकर आए हैं। हमलोग मिलकर बिहार की तरक्की के लिए काम करेंगे। हमलोग चाहते है कि देश और राज्य में अमन चैन रहे। 

तेजस्वी ने कहा कि आज तक बीजेपी की हिम्मत नहीं हुई कि बिहार में अकेले चुनाव लड़े। हम इस लड़ाई को आगे लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। बिहार की जनता ने महागठबंधन के जनादेश दिया वो अलग बात है कि चोर दरवाजे से किसी ने एंट्री ले ली। हमलोग को सत्ता का लालच नहीं है औरों को सत्ता की लालच है यह दिखता और झलकता भी है। बीजेपी और जेडीयू सत्ता के लिए आपस में लड़ रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button