
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क गायघाट : प्रखंड के बागमती नदी स्थित बलौर निधि के दलित टोला के समीप हो रहे कटाव रोकने को लेकर राजद नेता अरविंद राय के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने खूब जमकर हंगामा किया। ठेकेदार के मनमानी के खिलाफ लोगों ने ख़ूब हंगामा व नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा कटाव निरोधी कार्य किया था। ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने पहले किये गये इस कटाव निरोधी कार्य में लापरवाही बरती गई जिसका नतीजा है कि फिर उसी जगह पर कटाव होने से कई घर पानी में समा गये हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो जल्द ही जो घर बचा हुआ है।
वह सब पानी में समा जाएगा।। इस इलाके के एक दर्जन से अधिक गांवों के दस हजार लोगों की आवाजाही प्रभावित हो जाती है। इस बात को लेकर गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने कट रहे नदी के समीप पहुंच कर विभागीय अधिकारियों तथा संवेदक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आनन फानन में कटाव निरोधी कार्य करके संवेदक यह कहकर चला गया कि अब नहीं कटेगा। दो महीने में यह एप्रोच फिर उसी काम वाला जगह पर ही ध्वस्त होने लगा है।
इन लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शीघ्र ही इस एप्रोच पर कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे सभी सड़क पर उतरने तथा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। वहीं इस बाबत ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय विधायक निरंजन राय से आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच एवं जल्द कटाव रोकने की मांग की है।