
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: तेजप्रताप यादव को पार्टी से किनारा किए जाने के बाद से राजद में सियासी सरगर्मी तेज हो चली है। तेजप्रताप कभी अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखी टिपण्णी तो कभी उनके सहकर्मियों पर तंज कसते नज़र आ रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के कई कोशिशों के बाद भी दोनों भाइयों में समझौता नहीं हो पाया है। इसी बीच शिक्षक दिवस पर रविवार को उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद का गठन कर खुद को इसका अध्यक्ष बताया है।

दरअसल, तेजप्रताप यादव छात्र RJD के प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर नया अध्यक्ष बनाना चाहते थे साथ ही RJD के प्रदेश अध्यक्ष पर भी कार्रवाई चाहते थे। इसी पर तेजप्रताप आग बबूला हो चले हैं। तेजप्रताप ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद से वह नए आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह आंदोलन बिहार समेत अन्य राज्यों में भी होगा। उन्होंने युवाओं से इस मिशन में जुड़ने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन का नया फेसबुक और ट्विटर पेज भी बनेगा। इतना ही नहीं बल्कि सदस्यता फॉर्म भी तैयार किया जाएगा और यूनिवर्सिटी में कैंप भी लगाए जाएंगे।
स्वास्थ और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएगी छात्र जनशक्ति परिषद
लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने बताया कि छात्र जनशक्ति परिषद शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे को दमदार तरीके से उठाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र RJD अलग तरीके से चलेगा और अलग काम करेगा। यह संगठन RJD का ही हिस्सा होगा। इससे पार्टी को मदद मिलेगी और पार्टी मजबूत होकर उभरेगी।