
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया जमकर हंगामा। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के साथ-साथ इमरजेंसी वार्ड में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिलहाल अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सिविल सर्जन ने शिकायत दर्ज करने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया है। बगहा के रत्नमाला निवासी मो. ईशा के पुत्र असलम की अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और साथ-ही-साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को तीतर-बितर कर दिया। उपाधीक्षक डा. एसपी अग्रवाल ने मीडिया से बात-चित के दौरान बताया की असलम की हालत बेहद नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने मरीज को बेतिया ले जाने में देर लगा दी जिसके कारण बेतिया जाने के क्रम में युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
युवक की मौत का ज़िम्मेदार अस्पताल को बताते हुए, आक्रोशित परिजनों ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल में मौजूद बाकी लोगो के बीच तोड़-फोड़ से अफरा तफरी का माहौल मच गया. लोगों को समझाने की तमाम कोशिश भी नाकाम साबित हुई। इस संबंध में अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सीएस ने दिया।