Bihar

सारण में नहीं बिहटा में बनेगा हवाई अड्डा, केंद्र सरकार शुरू करेगी काम

कई दिनों से ऐसी अटकलें चल रही थी कि बिहटा में जमीन की कमी के कारण हवाई अड्डे को सारण में निर्माण कराया जाएगा। इन अटकलों को खारिज करते हुए जल मंत्री संजय झा ने कहा की हवाई अड्डा सारण में नहीं बल्कि बिहटा में ही बनाया जाएगा। नितीश कुमार ने इसपर हरी झंडी भी दे दी है। बिहटा में हवाई अड्डा बनाने के लिए जिस जमीन की मांग की गई थी नीतीश कुमार ने उसे उपलब्ध करा दिया है। साथ ही संजय झा ने बताया की हमनें पूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब आगे का काम केंद्र सरकार का होगा।

दरभंगा एयरपोर्ट का भी जल्द होगा अधिग्रहण

26 अगस्त को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संजय झा ने कहा कि हवाई अड्डे को सारण में निर्माण करने की बात हो रही थी। अब बिहार सरकार ने उस जमीन को उपलब्ध करा दिया है जिसकी मांग की जा रही थी। अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वो जल्द काम शुरू करवाए। दरभंगा एयरपोर्ट के जमीन के अधिग्रहण का काम भी बहुत जल्द हो जायेगा. पूर्णिया एयरपोर्ट का काम भी किया जा रहा है। बिहटा में जमीन की कमी के कारण सारण में एयरपोर्ट शिफ्ट करने की बात हो रही थी। अब बिहार सरकार ने बिहटा में ही जमीन उपलब्ध करा दी है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा था CM को पत्र

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नीतीश कुमार को पत्र लिखा था। उन्होंने से सरकार से एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए मदद मांगी थी। बिहार में पटना एयरपोर्ट के लिए 49.5 एकड़, पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 50 एकड़, रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 121 एकड़, मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 78 एकड़ जमीन की मांग की गई थी।

Related Articles

Back to top button