
अग्निपथ योजना के विरोध में आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार से शुरू हुआ आंदोलन आज कई राज्यों में फैल गया. बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ. बिहार में कई ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी गयी. वही रेलवे ट्रैक को जाम कर परिचालन भी बाधित कर दिया गया.
प्रदर्शनकारियों के इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार को पुलिस बल की नियुक्ति में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की मांग की है.
BJP के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह घोषणा की है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की नियुक्ति में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. अनेक राज्य सरकारों ने भी ऐलान किया है कि राज्य में होने वाले पुलिस भर्ती में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. मैं बिहार सरकार से भी अपील करूंगा की बिहार सरकार में पुलिस बल की नियुक्ति में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाए. अन्य राज्यों की तरह बिहार सरकार को भी यह पहल करनी चाहिए.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानि बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. 14 जून को केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी