
सीतामढ़ी से हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक बुजुर्ग सड़क क्रॉस करता दिख रहा है। तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली आती है और बुजुर्ग कुछ समझ पाए उसके पहले वो उसे टक्कर मारते हुए पोल से टकरा जाती है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर नीचे उतरता है। और खुद लौटकर घायल को उठाता है। बुजुर्ग की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। हादसा बुधवार को रीगा थाना क्षेत्र के रीगा मिल चौक के पास हुआ।
हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घायल बुजुर्ग की पहचान रीगा स्टेशन रोड निवासी दीप लाल साह (60) के रूप में की गई।
इधर, लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है। CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग सड़क पार कर रहे हैं पर उन्हें तेज रफ्तार ट्रैक्टर आता नजर आया तो वो वहीं रुक गए। तब तक ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
इधर, ट्रैक्टर के बिजली के खंभे से टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट हो गया। घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। वहीं, सड़क हादसे के बाद लोगों ने बुजुर्ग को पीएचसी में भर्ती कराया। उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।