BiharCovid-19india

अमित शाह से मिलने के बाद अब पीएम मोदी से बात करेंगे सीएम नीतीश, जानिए क्या है मामला

The India Top Desk: कल यानी बीते शनिवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद ख़ास रहा, क्योंकि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के तहत बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे। उन्होंने वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। दिलचस्प बात तो यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ अमित शाह की लंबी बातचीत चली। अब ताजा खबर सामने आ रही है कि अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात करने वाले हैं।

27 अप्रैल को होगी मीटिंग

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मीटिंग की तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। 27 अप्रैल को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल मीटिंग होनी है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों नेता एक दूसरे से बात करेंगे। दरअसल 27 अप्रैल को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक का मुख्य कारण है, कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति। जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, वह आने वाले समय के लिए चिंता का विषय है। इसके लिए पीएम मोदी पहले से ही पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं।

देश में शनिवार को मिले इतने नए केस

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने 27 अप्रैल को बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी जुड़ेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना वायरस के 2527 नए केस पाए गए हैं। अब देखना यह होगा कि 27 अप्रैल को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच क्या बातचीत होती है। कयास लगाये जा रहे हैं कि एक बार फिर कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करना अनिवार्य किया जा सकता है, जिसमें मास्क लगाना और समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज़ करना जरूरी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button