
केंद्र सरकार की ओर से पैक्ड दही, लस्सी और मट्ठा पर सोमवार से पांच फीसदी जीएसटी प्रभावी होने के कारण बिहार स्टेट मिल्क का ऑपोरेशन ने पैक्ड दही, लस्सी और छाछ के सभी पैक की कीमतों की बढ़ोतरी की है. इससे पूर्व फरवरी, 2021 में दही, लस्सी और छाछ की कीमतों में इजाफा किया गया था. इस बात की जानकारी कॉम्फेड ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी
इस दौरान तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खाने पीने की समाग्री पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है. जीएसटी जब लॉज किया जा रहा था तो, कहा गया था कि इन सब चीजों पर टैक्स फ्री रहेगा. आज सरकार ने फिर से जनता को ठग लिया है. देश में महंगाई चरम सीमा पर है. आश्चर्य की बात है कि खाने पिने की चीजे पर जीएसटी कैसे बढ़ सकता है. आटा, चावल पर टैक्स लगाया गयै है जिसको गरीब खरीदता है.
आपको बता दें की चावल, गेहूं जैसे अनाज, दालों और आटे पर पहले पांच प्रतिशत जीएसटी तब लगता था जब ये किसी ब्रांड के होते थे. अब आज से जो भी सामान पैकेटबंद है और लेबल लगा है, उन पर जीएसटी लगेगा. इसके अलावा दही, लस्सी और मुरमुरे जैसी अन्य वस्तुएं यदि पहले से पैक और लेबल वाली होंगी, तो इनपर पांच फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा.