Bihar

एडीएम के बेटे की मौत, पटना के डीएम-एसएसपी को देना होगा जवाब

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: अनुसूचित जाति आयोग ने एडीएम के बेटे की मौत के सिलसिले में डीएम और एसएसपी से कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है. सहरसा के एडीएम के बेटे की पटना में मौत हो गई थी जिसके लिए परिवार की ओर से हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि 13 जुलाई को ही सहरसा में एडीएम पुरुषोत्तम पासवान के बेटे दीपक पुरुषोत्तम गुम हो गए थे. उनका कोई पता ठिकाना नहीं मिल रहा था। 24 घंटे बाद दीपक को पटना के दीघा घाट स्थित गंगा नदी के समीप मृत पाया गया था. इस मामले में पुरुषोत्तम पासवान ने दीघा थाने में अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

परिवारवालों का पुलिस पर आरोप

दीपक अपने परिवार के साथ पटना में रहते थे। मृतक के पिता ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को इस मामले में पत्र लिखा था. उन्होंने अपने बेटे दीपक की हत्या को लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मदद भी मांगी थी।
पुरुषोत्तम पासवान का कहना है कि दीघा थाना की पुलिस इस मामले की सही से तहकीकात नहीं कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया की अपराधियों की पहचान हो गयी है मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। इसको लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पटना के डीएम और एसएसपी से 7 दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट मांगी है।

स्थानीय लोगों से हुई पूछताछ

पटना पुलिस की माने तो इस मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. दीपक पुरुषोत्तम की हत्या के मामले में जिन्हें आरोपी बताया गया है, पुलिस उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। परिवार का कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने दीपक की जान ले ली है. इसके बाद उसके शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया था।

Related Articles

Back to top button