
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : बिहार के पूर्वी चंपारण में आज सुबह हृदय विदारक घटना हुई है | गड्ढे में डूबे से 3 बच्चों की मौत हो गयी | बताया जा रहा है कि बच्चे पैदल कोचिंग पढ़ने जा रहे थे | गाँव के सरेहि रस्ते से हो कर जा रहे थे | सड़क पर जल भराओ पहले से ही हो जाता था | बताया जा रहा है की उस वक़्त भी सड़क पर पानी बह रहा था | जिसमे वह बच्चें गिर गयी और उनकी मौत हो गयी | बताया जा रहा है कि मृतकों में एक लड़की और दो लड़के शामिल हैं | यह घटना चिरैया के खड़तरी मठकोलासी गांव की है | घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है । चिरैया पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया है । तीनों बच्चों की उम्र आठ से दस साल के बीच की बताई जा रही है |
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे मेढ़ के रास्ते में बने गड्ढे के गहरे पानी मे डूबे थे । एक को बचाने में एक के बाद एक कर तीनों बच्चे डूब गए। जिससे तीनों की मौत हो गयी है। वह से गुजरने वाले ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला है। ग्रामीणों की सूचना पर चिरैया थाना पुलिस ने शवों को बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा है। मृतक बच्ची करीना कुमारी के पिता वीरेंद्र दास और लाल बाबू पंडित ने बताया कि गांव के तीनों बच्चे प्राइवेट में कोचिंग पढ़ने जाते थे | बूढ़ी गंडक नदी से आयी बाढ़ ने खेत के बीच में कुण्ड बना दिया। इसी के समीप से जाते समय तीनों बच्चे के पैर फिसल गए | इस करण बच्चे कुंड में डूब गए, जहां तीनो की मौत हो गयी है।