Bihar

तेजप्रताप को बड़ा झटका, सबसे करीबी मित्र आकाश यादव आज जॉइन करेंगे लोजपा

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो की तेज प्रताप यादव से जुडी हुई है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले से ही नाराज चल रहे है। इसी बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लग गया है। ये झटका कोई और नहीं बल्कि उनके सबसे विश्वासी साथी आकाश यादव ने दिया है। बताया जा रहा है कि राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने उनका साथ छोड़ दिया है. आकाश यादव ने एलजेपी पारस का साथ थामने कि तैयारी कर चुके हैं।

लोजपा पारस खेमे का थामेंगे हाथ

असल में तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को चुनौती दी थी जिसका खामियाजा आकाश यादव को भुगतना पड़ा था. इससे बौखलाए आकाश यादव ने तेज प्रताप का साथ छोड़ दिया है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटा कर गगन यादव को छात्र विंग का अध्यक्ष बनाया गया था। आकाश यादव के बयान के मुताबिक वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंतित थे और अब एलजेपी पारस का दामन थाम रहे हैं. आपको बता दें कि आकाश यादव आज यानी 27 अगस्त की शाम 4 बजे एलजेपी पारस के खेमे में शामिल होंगे।

अन्धकार में तेज प्रताप का राजनीतिक भविष्य

आकाश यादव के इस फैसले से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज प्रताप का राजनीतिक भविष्य अँधेरे में जा रहा है। इससे पहले तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप को जिस तरह से साइड लाइन किया था तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ गयी थी। अब देखना यह होगा की आकाश यादव के इस फैसले से तेज प्रताप यादव पर क्या असर होता है।

Related Articles

Back to top button