
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: राजधानी पटना से एक डराने वाली खबर सामने आई है जहां बम धमाके में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सुचना पाकर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पटना जिले के बाढ़ स्थित मसूदबिघा क्षेत्र के नीलं हॉल के पास कचरे के ढेर में बम ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच डर का महौल बना हुआ है।
लोगों ने बताया की कचरे के ढेर में बम ब्लास्ट हुआ था। इस घटना के दौरान एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेज दिया है जहां उसकी इलाज की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की तफ्तीश में जुट गई है और जल्द से जल्द यह पता लगा लेगी कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है।