
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बीते शनिवार को गया जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक को वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने सम्बोधित किया। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जिसमें यह तय किया गया है पुलिस उपाधीक्षक किन मामलों की जांच करेंगे और थानाध्यक्ष किन मामलों की। साथ ही यह भी तय किया गया कि अन्य पुलिसकर्मियों के हिस्से में किस प्रकार के मामलों की जांच की जिम्मेदारी होगी।
दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने अभी से सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने क्राइम कंट्रोल, अवैध बालू, शराब, को लेकर निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि अवैध बालू खनन, उठाव, आपूर्ति के साथ-साथ शराब का स्टाक, तस्करों व उत्पाद व बिक्री के सभी मामले खुद पुलिस उपाधीक्षक करेंगे। ।उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में हत्या, चोरी, डकैती, लूट जैसे वारदात का अनुसंधान खुद थानाध्यक्ष करेंगे। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्षों को यह भी कहा कि अगर काम में लापरवाही देखी जाएगी तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार साह, बोधगया डीएसपी अजय कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।