
बिहार के गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पहले कार में टक्कर मारी, उसके बाद बस के इंतजार में खड़ी मां-बेटी को कुचल दिया. इस हादसे में वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक हाइवे किनारे बने घर में जाकर घुस गया. इससे मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर, क्लीनर सब फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है
कार सवार मृतक युवक की पहचान जागरण सिंह के रूप में हुई है. वह बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय निवासी उमेश सिंह का पुत्र था. घायल सभी छात्र बरौली के कोटवा गांव के रहने वाले हैं. परिजनों के मुताबिक छह छात्र रविवार को गोरखपुर घूमने गए हुए थे. आज सुबह सभी घर लौट रहे थे. इसी बीच कार चला रहे युवक को नींद आ गई और उसने एनएच पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के तरफ से एक ट्रक बिहार के तरफ आ रहा था. इस दौरान उसी लेन में दूसरी तरफ से आ रही एक कार से टकराने के बाद ट्रक सड़क के किनारे भोला तिवारी की बंद पड़ी दुकान में जा घुसा. इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस हादसे में ट्रक और कार भी क्षतिग्रस्त हो गए.