
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : बिहार के वैशाली जिले से एक आगलगी की खबर सामने आ रही है | हाजीपुर के सदर अनुमंडल अंतगर्त समाहरणालय परिसर स्थित एसपी ऑफिस में भीषण आग लग गयी | इसके कारण काफी ज़्यादा नुकसान हो गया | ऑफिस का कई समान जल कर रख हो गया | ऑफिस में रखे लैपटॉप , कंप्यूटर, पंखा, और बहुत सरे ज़रूरी कागजात जल कर रख हो गए | मौके पर दमकल की मद्दत ली गयी | आग लगने के बाद एसपी के ऑफिस में अफरा तफरी मच गयी | आनन फानन में पहुंचे दमकल के कर्मी जिला पुलिस के जवानों के साथ आग पर काबू पाने में सफल रही |
बताया जा रहा है की आग बजाने के लिए दमकल की गाड़ियों को पटना से मंगाया गया था | बताया जा रहा है कि एसपी ऑफिस के हिंदी शाखा में आग लगी थी | बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद जब काफी तेज़ धुआँ उठने लगा उसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए | आपको बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियों को बुलवाया गया था | कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | इस दौरान एसपी कार्यालय की हिंदी शाखा के ज़रूरी दस्तावेज़ों में आग लगने से भरी नुक्सान हुआ है |
इसी के साथ लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य ज़रूरी समान जलने के कारण बोहोत नुक्सान हुआ है |डीएसपी के होमगार्ड मोहम्मद फैज आलम और फायर बिग्रेड के अधिकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है | घटना के बाद आग लगने के कारणों से जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है |