Bihar

बिहार में हुआ दर्जनभर DPO का हुआ ट्रांसफर , शिक्षा विभाग ने की अधिसूचना हुई जारी, देखिये पूरी लिस्ट

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क PATNA : इस वक्त की ताजा खबर बिहार के शिक्षा विभाग से सामने आ रही है. बिहार में दर्जनभर डीपीओ का तबादला, बिहार सरकार द्वारा कर दिया गया है. शहर के अलग-अलग जिलों में इन अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है. जबकि कई अफसरों के तबादले का आदेश रद्द कर दिया गया है. ट्रांसफर आर्डर कैंसल कर उन्हें वर्तमान जिले में ही कार्यरत रहने का आदेश दिया गया है.

शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुशील कुमार की ओर से जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक जिला स्तर पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. सीवान के डीपीओ दिलीप कुमार सिंह का ट्रासंफर नवादा कर दिया गया है. अरवल के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड को रोहतास भेजा गया है. गोपालगंज के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण का डीपीओ नियुक्त किया गया है. खगड़िया के डीपीओ शिव कुमार शर्मा का ट्रांसफर जमुई कर दिया गया है.

वहीं भागलपुर के डीपीओ विनय कुमार सुमन का तबादला मुंगेर कर दिया गया है. समस्तीपुर के डीपीओ रविंद्र कुमार साह को बेगूसराय भेजा गया है. वहीं किशनगंज के डीपीओ मो. महताब रहमानी का तबादला सुपौल हुआ है. संजय कुमार को लखीसराय का डीपीओ बनाकर भेजा गया है. मधुबनी के डीपीओ दीपक कुमार को औरंगाबाद का डीपीओ बनाया गया है.

जबकि सरकार ने औरंगाबाद के डीपीओ राहुल रंजन, बक्सर के डीपीओ आजाद चंद्रशेखर घोष, शिवहर के डीपीओ दिनेश कुमार पासवान और गोपालगंज के डीपीओ मनीष कुमार के तबादले का आदेश रद्द कर दिया है. सरकार ने इन चारों अफसरों को फिलहाल उसी जिले में योगदान देने को कहा है, जहां ये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं.

Related Articles

Back to top button