Bihar

8 साल का वनवास खत्म, BSSC प्रथम इंटर स्तरीय बहाली का रिजल्ट जारी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आठ साल बाद प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजों की घोषणा बीएसएससी की वेबसाइट पर की गई है। उम्मीदवार नीचे दिएगए लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं।

छात्रों की ओर से 28 जून को होने वाले आंदोलन से ठीक एक दिन पहले ही रविवार देर रात को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 2014 की बहाली प्रथम इंटर स्तरीय का मेधा सूची के साथ फाइनल रिजल्ट प्रकाशित कर दिया। इससे हजारों छात्र- छात्राओं का आठ साल से चला आ रहा वनवास समाप्त हो गया। कुल 11329 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसके लिए जल्द काउंसिलिंग की शुरुआत की जाएगी।

इस बहाली को पूरा करवाने के लिए शुरूआत से ही अभ्यर्थियों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। इसके लिए सभी संघटनों ने आंदोलन किया था। इधर लगातार राष्ट्रीय छात्र एकता मंच से जुड़े छात्र नेता आंदोलन कर रहे थे। इस मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने बहाली के पूरा होने पर खुशी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हजारों अभ्यर्थी को न्याय मिला है।साथ ही मीडिया को भी बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button