Bihar

पटना में पहली बार 8 लेन सड़क बनकर तैयार, अगले साल तक होगा उदघाटन…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार में पहली बार 8 लेन सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि अगले साल तक यह सड़क बन कर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी साथ ही इसका उद्घाटन भी अगले साल ही किया जाएगा।

आपको बता दें कि यह सड़क सगुना मोड़ से दानापुर रेलवे स्टेशन तक बनाई जा रही है। इस रोड के निर्माण के बाद राजधानी के पश्चिमी हिस्से का विकास होगा। वहीं दूसरी ओर पटना से बाहर पश्चिमी और दक्षिणी पटना का राजधानी से सीधा संपर्क होगा। सड़क निर्माण में जुटे इंजीनियरो ने बताया कि पथ निर्माण कार्य लगभग तैयार है। अगले साल तक यह सड़क पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

बिहटा में नया एयरपोर्ट बनने वाला है। इसके लिए दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है। दानापुर स्टेशन के पास से ही एलिवेटेड रोड की शुरुआत होनी है। सगुना मोड़ से 8 लेन की ये सड़क लोगों को सीधे एलिवेटेड रोड तक पहुंचाएगी। उसी सड़क के सहारे जेपी सेतु से उत्तर बिहार से आने वाले लोग सीधे एलिवेटेड रोड तक पहुंचेंगे और तुरंत बिहटा पहुंच जाएंगे।

Related Articles

Back to top button