
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क समस्तीपुर : बिहार में लगातार अपराधी अपराध करने से नहीं डर रही है तो वहीं प्रशासन भी कोई कसार नहीं छोड़ रही है। अपराधी को पकड़ने में, समस्तीपुर जिले में लगातार हो रही घटना लूट और हत्या का उद्भेदन पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को किया गया है। इसमें 8 अपराधियों को लूट की रकम और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लुटेरों के द्वारा बिहार के अन्य जिलों में भी लूट और हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया था।
23 अगस्त 2021 को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में सुधा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ भी लूटपाट के दौरान गोली मारकर दोहरे हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया गया था। तो वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गैस गोदाम पर लूटपाट के दौरान मैनेजर को गोली मार दी गई थी। इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजा उर्फ मनीष कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के निखिल गौरव, वैशाली जिले के अंकित ठाकुर, मुजफ्फरपुर जिले के सूरज सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामबाबू राय, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुजीत झा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपाल पासवान, उजियारपुर थाना क्षेत्र के दीपक पासवान को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार लूट के पैसे और बाइक भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीष कुमार दर्जनों कांड का वांछित अपराधी बताया गया है। जो आपको बता दें की काफी वक्त से फरार चल रहा था। जिला ही नहीं बिहार के कई जिलों में घटना को अंजाम दे चुका था। इस मामले की खुलासे के बाद पुलिस थोड़ी सांस तो जरूर ली है, लेकिन जिस तरह अपराधी घटना को अंजाम देने में जुटे हैं उससे पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यक जरूरत है।