
The India Top Desk: बिहार में आज यानी बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। रोहतास, औरंगाबाद और खगड़िया में सड़क हादसे के दौरान कुल 7 लोगों की जान गई है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि सभी बाइक सवार हैं और ये सभी युवक हैं।
पहली सड़क दुर्घटना रोहतास जिले की है, जहां तीन बाइक सवार युवकों की मौत हुई है। एक सड़क दुर्घटना में तिलौथू थाना इलाके में बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। इस हादसे में राहुल सेठ, सोनू सेठ और अंकुश सोनू की मौत हुई है। दूसरी घटना औरंगाबाद के हसपुरा थाना इलाके के दाउदनगर–गया मेन रोड की है, जहां दीपक कुमार की जान चली भी सड़क हादसे में चली गई।
इसके बाद औरंगाबाद–पटना मुख्य सड़क पर केरा गांव के समीप बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई है। तीसरे युवक की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। इसके अलावा खगड़िया में भी एक युवक की जान चली गई है। बाइक सवार युवक को टैंकर ने टक्कर मारी थी। घटना खगड़िया के बोबिल पनसलवा रोड की है। यहां बाबा फुलेश्वर मंदिर के पास यह सड़क दुर्घटना हुई था। घटना की चपेट में आये युवक की जहां मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता और चाचा भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।