
Supaul, The India Top: घटना सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघैली भिखारी चौक के समीप एनएच 327 ई की है, जहां कल यानी शुक्रवार की शाम ऑटो और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक महिला व पुरुष घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर जदिया थाना प्रभारी राजेश कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। सभी घायल को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को बाहर रेफर कर दिया।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा पर सवार सभी लोग पिपरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के निवासी हैं, जो पूर्णिया इलाज के लिए गया हुआ था। पूर्णिया से घर वापस लौटने के क्रम में जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघैली भिखारी चौक केपास ऑटोरिक्शा और कार टकरा गई। घटना की जानकारी देते हुए जदिया थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की संध्या को ऑटोरिक्शा और कार की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें आधा दर्जन महिला व पुरुष जख्मी हो गए। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
पुलिस में कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है। मौके पर इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घायल सभी 6 लोगों में से तीन की स्थिति दयनीय है। जबकि एक की हालत फिलहाल ठीक है, लेकिन सभी को उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है।