
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिला मुख्यालय स्थित पर्यवेक्षण गृह से 6 बाल कैदी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फरार कैदियों ने बाथरूम का ग्रिल तोड़कर वहां से भाग निकले। पर्यवेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक ने नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस फरार बाल कैदियों की तलाशी में जुट गई जिसके बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि फरार कैदियों ने शौचालय का ग्रिल तोड़ दिया और वहां से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने सख्ती से उनकी तलाशी शुरू कर दी। खोजबीन के बाद पुलिस 4 आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। फरार कैदियों को अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि दो अन्य फरार कैदी की तलाश अभी भी जारी है। एसपी दीपक रंजन ने कहा की जिस तरह से पुलिस 4 फरार कैदियों को पकड़ने में कामयाब रही वो काबिले तारीफ़ है। 2 अन्य कैदियों की तलाशी पूरी सक्रियता से की जाए।