Bihar

नेपाल से मेला देखकर लौट रहे 2 लोगों की नदी में डूबने से मौत…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: जहां बिहार में एक तरफ भारी बाढ़ तबाही का कारण हुआ है वही दूसरी ओर नदी में आई उफान कई लोगों की जान ले रही है।
ऐसा ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी के बैरगनिया इलाके से आ रहा है जहां नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गयी है।
खबर सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि बलुआ टोला निवासी मुन्ना दास और शंकर महतो नेपाल में मेला देखकर लौट रहे थे। वो दोनों रात के अँधेरे में घर लौट रहे थे और उसी दौरान पानी से भरे एक गड्ढे में जा गिरे। गड्ढे को पार करने की कोशिश में दोनों बागमती नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गयी। एक युवक की उम्र 24 साल तथा दूसरे की उम्र 25 साल बताई जा रही है। गोताखोरों ने दोनों शवों को बाहर निकाला। मामले की सुचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से इलाक़े में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button