
Darbhanga, The India Top: बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है, जहां एक घर में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की जान चली गई। वहीं दो बच्चें की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। अगलगी की चपेट में आए 10 घर जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फट गया। इस घटना से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज़ होती चली गई। वहीं 10 घर जलकर राख हो गए। लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
घटना की चपेट में आई दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय मौसम कुमारी और 8 वर्षीय मेहर कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया गया।