मोदी कैबिनेट के विस्तार में प्रोमोशन पाने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बिहार के बेगूसराय सीट से सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को समाज और विकास के लिए बेहद जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि ये धर्म और राजनीत का मुद्दा नहीं है. यह विकास का मुद्दा है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. गिरिराज अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं. मंगलवार को वह लखीसराय जिले में स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “यह देश के विकास का मुद्दा है. ये धर्म और राजनीत का मुद्दा नहीं है. चाइना एक मिनट में 9-10 बच्चे पैदा करता है. हम एक मिनट में 31-33 बच्चे पैदा करते हैं. हम दुनिया का आबादी का 20% हिस्सा हैं. जबकि हमारी जमीन मात्र ढाई प्रतिशत ही है. सामाजिक समरसता और विकास को ध्यान में रख कर जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में विचार करने की आवश्यकता है.”
केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि “मैं योगी जी को धन्यवाद देता हूँ. उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाने का काम किया है. योगी आदित्यनाथ ने जात-धर्म और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर काम किया है. जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसा बड़ा निर्णय लिया है.