राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला सीवान में कोरोना टीकाकरण में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां बिना वैक्सीन लगाए सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जीरादेई के भैसाखाल निवासी भूपेंद्र सिंह (61 वर्ष) ने वैक्सीन की दूसरी डोज की स्लॉट बुक करवाई। वैक्सीन के लिए जीरादेई मिडल स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 8 जुलाई को 2-4 बजे का टाइम दिया गया। वे सेंटर पर लाइन में लग गए, कि अचानक मोबाइल पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आ गया। इधर, वे दिन भर सेंटर पर लाइन में लगे रहे, लेकिन वैक्सीन की दूसरी डोज उन्हें लग नहीं पाई। भास्कर ने जब मामले की पड़ताल की तो स्वास्थ्य कर्मी खुद को बचाते दिखे, जिसके बाद सीधे पीड़ित से संपर्क किया गया तो बड़ी लापरवाही सामने आ गई।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए मेरे बेटे ने स्लॉट बुक करवाया। इसके बाद हमें आज 2-4 बजे वैक्सीन लगाने का समय दिया गया था।अपने बड़े बेटे मुकेश कुमार के साथ मैं लाइन में लगा हुआ था कि 11:36 बजे ही मोबाइल पर सर्टिफिकेट भी आ गया। सर्टिफिकेट में लिखा था आपका वैक्सीनेशन हो गया। आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया सर्टिफिकेट भी आ गया, लेकिन वैक्सीन की दूसरी डोज लग नहीं पाई। इस मामले के संबंध में जीरादेई PHC के डॉक्टर अरुण कुमार ने गलती मानते हुए बताया कि गलती तो हुई है। मामला संज्ञान में आया है। इसकी गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।