अगर आपके मोबाइल पर वैक्सीनेशन से जुड़ा कोई भी मैसेज या कॉल आ रही है तो उसे रिस्पॉड करने से पहले उसकी जांच कर लें। साइबर अपराधयाें ने अब अपना ट्रेंड बदल दिया है। अब वह वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी का जाल बिछा रहे हैं। मोबाइल पर वैक्सीनेशन से जुड़े कॉल और मैसेज लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं। पटना में कई लोगों के पास ऐसे फोन आए हैं, लेकिन अभी ठगी का कोई मामला पुलिस रिकॉर्ड में नहीं आया है। पटना में लोग सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर जागरुक कर रहे हैं। इसमें यह बताया जा रहा है कि किस नंबर से फोन आया और वैक्सीन के बारे में जानकारी मांगने के नाम पर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। कोई ठगी का शिकार न हो इसके लिए लोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर ग्रुपों में लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
दानापुर के संजय पांडेय का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व उनके पास 02250041117 से कॉल आई और कम्यूटर से आवाज आई की वैक्सीन ले ली है तो एक नंबर दबाएं। एक नंबर दबाते ही मोबाइल पूरी तरह हैंग हो गया। मोबाइल हैंग होते ही संजय समझ गए और तत्काल मोबाइल की बैट्री निकाल दिए। इससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए। संजय पांडेय का कहना है कि बाद में वह टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत भी दर्ज कराए। पटना की इंद्रपुरी की सीमा बताती हैं कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया था जिसमें वैक्सीन की स्लॉट बुक कराने के लिए एक नंबर दिया गया था। सीमा हाउस वाइफ हैं। लेकिन इसके बाद भी वह इस चाल को समझ गई और नंबर पर काल नहीं किया। ऐसे कई मामले हैं, जिसमें लोगों के पास मैसेज और कॉल आ रही है। इस मामले को लेकर जब वैक्सीनेशन में लगे अधिकारियों से बात की गई तो पता चला कि सरकार की तरफ से कोई काल नहीं की जाती है। मैसेज उसके पास जाता है जो वैक्सीन लेते हैं। वह भी ऐसा मैसेज नहीं होता है जिसमें कोई कोड या अन्य जानकारी मांगी जाए। अगर किसी को कोई समस्या है और किसी कॉल या मैसेज पर संदेह है तो तत्काल +91 11 23978046 नंबर या फिर Toll Free- 1075 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 0120 4473222 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। पुलिस का कहना है कि ठगी का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है। अगर कोई केस आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह का कहना है कि वैक्सीनेशन में हर जन की भागीदारी जरूरी है। इसमें लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वैक्सीनके लिए कोई भी फोन करे मैसेज करे इस पर कोई ध्यान नहीं देना है। खुद जागरुक इंसान बनें और समाज के हर वर्ग को जागरुक करने का प्रयास करें। खुद वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी जागरुक कर वैक्सीनेशन कराएं। किसी भी सेंटर पर कोई समस्या नहीं है। हर वार्ड में टीम लगी है जिससे किसी भी सेंटर पर समस्या नहीं है। कोई भीड़ नहीं है, बिना किसी लाइन के 5 मिनट में वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा।