Biharबड़ी खबर ।

समस्तीपुर में दर्दनाक नाव हादसा, चार शव बरामद, तीन की तलाश जारी

समस्तीपुर जिले के सदर अनुमंडल के कल्याणपुर के नामापुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है. इसमें नाव पर सवार 7 लोग लापता हो गए थे. अब इनमें से 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गएहैं जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन की भी तलाश भी जारी है. बता दें कि शुक्रवार की शाम आंधी के कारण अनियंत्रित होकर चकमेहसी के नामापुर में नाव पलट गई थी. नाव पर कुल 12 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोग स्थानीय लोगों के सहयोग से तैर कर बाहर निकल गए थे. पर नाव पर सवार सात लोग लापता हो गए थे. उनकी  तलाश में स्थानीय गोताखोर के माध्यम से की जा रही थी.

मामला चकमेहसी थाना क्षेत्र के वाटरवेज बांध और नामापुर की बीच का है. यह नाव हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग नाव पर सवार होकर नामापुर गांव जा रहे थे. उसी दौरान आंधी की वजह से नाव अपना संतुलन खो बैठा जिसके कारण यह बड़ी नाव दुर्घटना हो गई. इस नाव हादसे की खबर जैसे ही फैली पूरे इलाके में कोहराम मच गया. नाव हादसा के सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर चकमेहसी पुलिस सदर एसडीओ आरके दिवाकर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया.  अंधेरा होने के वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही थी. जिला प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू कार्य के लिए एसडीआरएफ के टीम को बुलायी गयी.

Related Articles

Back to top button