Biharbreaking newsबड़ी खबर ।

शादी कार्ड पर छपवाया बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का नारा, रामविलास और चिराग का फोटो भी लगाया

दिवंगत नेता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को लेकर उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस के बीच सियासी घमासान मचा है। इसी बीच एक शादी के कार्ड ने बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का माहौल बना दिया है। शादी के इस कार्ड पर रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान का फोटो छपवाया गया है। दरअसल, सीवान जिले के आसाव थाना इलाके के महमदपुर गांव के रहने वाले अभय पासवान ने अपने बेटे की शादी के लिए कार्ड छपवाया है। इसके कवर पर लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान का भी फोटो लगाया गया है।

सबसे ऊपर बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का स्लोगन दिया गया है। उसके ठीक नीचे लिखा गया है कि वो लड़ रहे हैं, हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए। शादी के कार्ड पर राजनीतिक हस्तियों के समर्थन करने का स्लोगन छपना अब चर्चा का विषय बना हुआ है। अभय पासवान के बेटे अनुपम पासवान की शादी वैशाली के जन्दाहा के पानापुर सिलौधर गांव में बालदेव पासवान की बेटी अमृता राज भारती के साथ 15 जुलाई को होनी तय है। शादी के निमंत्रण पत्र पर निमंत्रण के साथ-साथ चिराग पासवान के समर्थन में भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बता दें कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के साल भर बाद ही लोजपा में हक की लड़ाई शुरू है। इसमें लोजपा दो गुटों में बंट गया है। एक तरफ चिराग पासवान हैं तो वही दूसरी तरफ उनके चाचा पशुपति पारस हैं। दोनों ही लोजपा पर अपने-अपने अधिकार के लिए दावा कर रहे हैं। इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button