वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के मणि भकुरहर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मणि भकुरहर गांव निवासी मुन्ना राय के रूप में की गई है। मुन्ना राय की पत्नी ने आरोप लगाया है कि महिला सिपाही के प्रेम में हत्या की गई है। उसने पहले भी मुन्ना राय को मारने की धमकी दी थी। महिला के साथ मुन्ना का अवैध संबंध था। घटना के बाद मुन्ना के घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर SDPO राघव दयाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो पुरुष और 2 महिला को हिरासत में लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि मुन्ना राय का गांव की ही एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो बिहार पुलिस में महिला सिपाही के रूप में कार्यरत है। आरोप है कि प्रेमिका ने मुन्ना का आर्थिक शोषण कर हत्या कर दी। हाल ही में महिला सिपाही ने हत्या की धमकी भी दी थी, जिसके बाद घर के लोग डर गए थे। अब जब हत्या कर दी गई है, परिजन न्याय चाहते हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर SDPO राघव दयाल ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने मुन्ना राय की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पूछताछ के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। देर रात बाइक सवार 2 अपराधियों ने मुन्ना राय की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। इस मामले में पहले बोलेरो खरीदने के विवाद में हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन अब यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ता नजर आ रहा है। पुलिस ने देर रात शव को बरामद कर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।