Biharpoliticsबड़ी खबर ।

यूपी इलेक्शन में फूलन देवी के सहारे चुनाव मैदान में उतरेंगे मुकेश सहनी, जानें क्या है प्लान

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (Bihar Minister Mukesh Sahni) ने खास तैयारी की है. दस्यु सरगना रही फूलन देवी के 20 बड़े पुतले बनवाये गए हैं. फूलन देवी (Fulan Devi) फतेहपुर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद भी रहीं थीं और अब फूलन देवी के नाम पर चुनाव में जाने की तैयारी में वीआईपी (VIP Party) पार्टी है. उत्तर प्रदेश के सभी प्रमंडलों में फूलन देवी के पुतले लगाने की की तैयारी मुकेश सहनी पटना के सरकारी आवास पर चल रही है.

यहां बड़ी संख्या में कारीगर फूलन देवी के पुतले बनाने में जुटे हैं. दरअसल यूपी के चुनाव में निषाद वोटों को एकजुट करने की मुकेश सहनी तैयारी कर रहे हैं. हाल में उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी ने अपने दल को लांच किया है. बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी का कहना है कि वो दिल्ली जाना चाहते हैं और दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, इसलिए यूपी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं.

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच मुकेश साहनी ने यूपी में वीआईपी पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. अब इसी को देखते हुए मुकेश सहनी यूपी में अपनी गतिविधि को और तेज करना चाहते हैं. उनका कहना है कि हम अभी भी मानते हैं कि फूलन देवी हमारी सोच में जिंदा है. मैंने हमेशा फूलन देवी को आदर्श माना है. 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस पूरे उत्तर प्रदेश में वीआईपी पार्टी मनाएगी और हम प्रमंडल में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button