Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

मुखिया पद के लिए चुनाव चिह्न तय, जिला परिषद सदस्य इन सिंबल्स, पर लड़ेंगे चुनाव

बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) को लेकर चुनाव आयोग ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग ने कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ नई गाइडलाइन्स भी जारी कर दी हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. इसी बीच खबर है कि चुनाव आयोग (Election commission) ने पचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए खड़े होने वाले प्रत्याशियों के लिए भी चुनाव चिन्ह (Election Symbol) का निर्धारण भी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, मुखिया पद के लिए खड़े होने वाले उम्मीदवार कुंआ, मोर, बाल्टी और गाजर सहित अन्य कई चुनाव चिन्ह के सहारे अपना भाग्य अजमा सकते हैं. इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के लिए लेटर बॉक्स, पतंग, लेडी पर्स सहित अन्य कई तरह के चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं. बिहार में पंचायत में सबसे ज्यादा अधिकार एक मुखिया को होता है. इसलिए इस पद पर उम्मीदवारों का भरमार रहती है. इसे देखते हुए मुखिया के उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग ने 36 चुनाव हिन्ह तय किए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुखिया पद के उम्मीदवार बैगन, सेव, ब्रश, चिमनी, डीजल पंप, कैमरा, मोमबत्तियां, टॉफी, काठगाड़ी, छड़ी, ब्लैक बोर्ड, सीटी, गाजर, बाल्टी, टेंपू, मोर, पुल,  मोबाइल, चुड़ियां, उगता हुआ सूरज, टोकरी, टेलीविजन, जंजीर, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, हंसिया, मोतियों की माला, जग, ढोलक, केतली, कलम- दवात, कुआं, खजूर का पेड़ और पपीता के चुनाव चिन्ह पर ताल ठोक सकते हैं.

इसी तरह सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के 21 चिन्ह निर्धारित किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं-  हल, टमटम, बांसुरी, टाइपराइटर, छाता, चरखा, पानी का जहाज, मोटरसाइकिल, ट्रक, स्टोव, माचिस, भोजन की थाली, खल-मूसल, नल, खूरपी, चौका-बेलन, लडडू, बल्व, जोड़ा बैल, स्टूल और बगुला. जानकारी के मुताबिक, पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं. ये चुनाव चिन्ह हैं-  कबूतर, डमरू, टॉर्च, गुड़िया, चापाकल, सीढ़ी, कुर्सी, ट्रैक्टर, तराजू और बल्ला. इसी तरह जिला परिषद के सदस्यों लिए 20 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं- लेटर बॉक्स, कांच का गिलास, जलता हुआ दीया, पतंग, टोप, लेडी पर्स, हारमोनियम, ताला और चाभी, गैस चूल्हा, मक्का, वैन, आरी, मछली, अंगूर का गुच्छा, स्लेटटैबल लैंप, प्रेशर कुकर, मेज, रेल का इंजन, और सिलाई की मशीन. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव आय़ोग ने 10 चिन्ह दिए हैं. ये रहे चिन्ह- गैस सिलेंडर, चारपाई, कुदाल, कप-प्लेट, फ्रॉक, कंघा, जीप, नारियल, बरगद का पेड़ और डोली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button