बिहार के छपरा जिले से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल एकसाथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक मासूम बच्चे की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि जहरीली मछली खाने से इन सभी की मौत हुई है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. मामले की जांच की जा रही है.
घटना छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र की है. यहां सदवारा गांव में मछली खाकर सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है. इस घटना में एक और बच्चे की हालत नाजुक है. बच्चे को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाप-बेटे और भतीजे की मौत हुई है.
इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि इस परिवार में रात के खाने में मछली बनी थी. मछली खाने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया लेकिन कुछ ही दिन बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी. घरवाले कुछ समझ पाते उससे पहले ही दो लोगों की मौत हो गई. उन्हें अस्पताल ले जाने का भी मौक़ा नहीं मिला. जबकि एक व्यक्ति को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के क्रम में उनकी भी मौत हो गई. इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि परिवार ने रात में जो मछली खाई वो किसी वजह से जहरीली हो गई. नतीजतन पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया.