बेतिया के नरकटियागंज में सरकारी स्कूल में बार बाला के डांस पर पिस्टल लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। बिना किसी समारोह के एक बार बाला के साथ दर्जनों युवक नृत्य के मजे करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक युवक द्वारा दोनो हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक काला रंग का टीशर्ट पहने अपने हाथ में पिस्तौल लेकर ऑर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ डांस कर रहा है। इसी बीच युवक फायरिंग करने लगता है। बताया जाता है कि यह वीडियो नरकटियागंज के दिउलिया के सरकारी स्कूल का है। युवक के अलावा अन्य दोस्तों के नशे में भी होने की बात बताई जा रही है। वीडियो में वह अपने दोनों हाथो में पिस्तौल लेकर पोज दे रहा है। पिस्टल लिए हुए युवक दिउलिया का बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो कब का है, ये जानकारी नहीं मिल पा रही है।
बहरहाल लोग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, युवक डांस के बाद युवक दीवार पर बैठ कर आराम से आर्केस्ट्रा नर्तकी का डांस देख रहा है। डांस के दौरान आप देख सकते हैं कि कैसे वह पिस्तौल की नोंक पर नर्तकी को नचा रहा है। शिकारपुर थानाध्यक्ष के के गुप्ता से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है। अगर उन्हें वीडियो उपलब्ध कराया जाता है तो वे पूरे मामले की जांच करेंगे।