Biharbreaking newsबड़ी खबर ।

बिहार से दिल्ली जा रही बस हाईवे पर डिवाइडर पर बने पोल से टकराई, एक की मौत, 35 जख्मी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर पर बने पोल से टकरा गई। भीषण हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर लोग एक ही परिवार के हैं। बिहार के रहने वाले हैं। इसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। मरने वाले की अभी पहचान नहीं हो पाई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस जैसे ही करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन नंबर 93 पर पहुंची डिवाइडर से टकराते हुए खंभे में जा घुसी। रफ्तार इतनी तेज थी कि जोरदार टक्कर लगी। यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। एक यात्री की मौत हुई है, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी को सैफई अस्पताल पहुंचाया गया है।

सुबह 05:40 पर थाना क्षेत्र करहल के 93 किमी. के माइलस्टोन पर डबल डेकर बस UP 17 AT 0910 पटना से दिल्ली जा रही थी। ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण पोल से टकरा गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, एडीएम बी राम, एसडीएम रतन वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार कुमार चौहान मौके पर पहुंचे। सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। इससे पहले स्थानीय लोगों ने पहुंचाकर लोगों को निकालना शुरू कर दिया था। एसपी मैनपुरी अशोक कुमार राय ने एक की मौत की पुष्टि की है।

ये यात्री हुए घायल

प्रिंस कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी धाह छपरा ततैया थाना साहवपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार

मिन्टू कुमार पुत्र लाल बाबू कुंवर

कुंदर कुमार पुत्र लाल बाबू कुंवर

छोटे पुत्र गनेशी लाल निवासी सादर थाना एत्मादपुर आगरा

रणजीत पुत्र जगदेव पण्डित निवासी श्रीराम थाना कथैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार

रणजीत पुत्र गणेश राय निवासी मुजफ्फरपुर बिहार

लाल बाबू पुत्र बृजनन्दन भगत निवासी वैशाली, बिहार

दिनेश राय पुत्र चरिता राय निवासी, काशी छपरा बिहार

भोला पुत्र गणेश राय निवासी भटेहा थाना बलराज मुजफ्फरपुर

अलका पत्नी मिथलेश निवासी दिलावरपुर थाना केसरिया चम्पारण पूर्वी मोतीहारी

विशाल पुत्र ननकी राम निवासी पिपरा थाना सरैया मुजफ्फरपुर

अनिल कुमार पुत्र भूपेन्द्र ठाकुर निवासी धर्म वार्ड नं012 थाना किसन गंज जिला किशन गंज बिहार

रुचिका कुमारी पुत्री अरुण लाल

सुबोध पुत्र सुरेश राम निवासी पिपरा जिला मुजफ्फरपुर

अर्जुन सिंह पुत्र जयराम महतू निवासी सेन थाना विलसर जिला वैशाली बिहार

रवि कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी कोहरा थाना कोहरा जिला करिहार बिहार

बबिता पत्नी रवि कुमार

आशीष कुमार पुत्र रवि कुमार

मनीष पुत्र रवि कुमार

राम बाबू पुत्र राजदेव महतू निवासी कसुआ थाना सरईया जिला मुजफ्फरपुर

दिनेश राय पुत्र सुदामा राय निवासी पचखुरिया साहव गंज मुजफ्फरपुर

मुकेश सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी साहपुर मुजफ्फरपुर

अभिषेक पुत्र बिखरी पण्डित निवासी बसंतपुर मुजफ्फरपुर

धुमर सिंह पुत्र हेत सिंह निवासी सादरा थाना एत्मादपुर आगरा

ललिता पत्नी साजन सिंह निवासी रैवाढ़ी मुजफ्फरपुर

रिन्की पुत्री साजन सिंह

विक्रम सिंह पुत्र अखिलेश सिंह

बनिया सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी बिठौली रैनी जिला अलवर राजस्थान

संगीता पत्नी पप्पू सिंह निवासी चतुर पट्टी मुजफ्फरपुर

अंजली पुत्र पप्पू सिंह

अभिषेक पुत्र पप्पू सिंह

रितिक पुत्र पप्पू सिंह

सागर साहनी पुत्र गय़ा साहनी निवासी हीरापुर थाना पाह जिला मुजफ्फरपुर

अशोक पुत्र पवन राय निवासी बन्नी थाना देवरिया कुटी मुजफ्फरपुर

गौतम कुमार राय पुत्र कपिल देव राय निवासी सुभाई दक्षिण टोला हाजीपुर जिला वैशाली बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button