Biharbreaking newsबड़ी खबर ।

बिहार के 9 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी जाना तय, दिया हुआ वेतन भी वसूलेगी सरकार

निगरानी जांच के लिए विभिन्न जिलों से 9 हजार 644 शिक्षकों ने सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया है. शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सर्टिफिकेट अपलोड नहीं करने वाले शिक्षक नौकरी से हटाए जाएंगे. साथ ही इनसे अब तक उठाए गए वेतन की राशि वसूली जाएगी. 21 जून से 20 जुलाई तक निगरानी जांच से जुड़े सभी शिक्षकों को फोल्डर पोर्टल पर अपलोड करने की मोहलत दी गई थी. विभिन्न जिलों से 89 हजार 874 शिक्षकों को सर्टिफिकेट अपलोड करना था. इसमें से 80 हजार 230 शिक्षकों ने फोल्डर अपलोड किया है. अपलोड किए सर्टिफिकेट की जांच निगरानी के अफसर संबंधित बोर्ड, विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण संस्थानों से कराएंगे. जांच में पता चलेगा कि कितने शिक्षक फर्जी सर्टिफिकेट पर भर्ती हुए.

Related Articles

Back to top button