मोतिहारी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोमवार रात में पति की हत्या कर दी। क्योंकि युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ मौज-मस्ती करते रंगेहाथ पकड़ लिया था। पति ने विरोध किया तो पत्नी और प्रेमी हमलावर हो गए। पहले उसे जमकर पीटा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
यह पूरा मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया वृत्त धांगड़ टोली गांव का है। मंगलवार सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस के अनुसार, महिला और उसके प्रेमी द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय विनोद महतो के रूप में हुई है।
विनोद महतो के भाई मुन्ना महतो ने बताया कि उसका भाई किसी काम से घर से बाहर निकला था। इसी का फायदा उठाते हुए उसकी भाभी व उसका प्रेमी मुस्लिम मियां घर में मौज- मस्ती कर रहे थे। इसी बीच अचानक उसका भाई घर पहुंच गया। इसके बाद उसने पत्नी व प्रेमी को जमकर डांट फटकार लगाई। इसके बाद पत्नी ने अपने बचाव के लिए प्रेमी संग मिलकर उसके भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में शोर-शराबा सुनकर जब तक लोग पहुंचे, तब तक प्रेमी बाइक लेकर फरार हो गया। जबकि, पत्नी घर में रोने का नाटक करने लगी।