कोरोना के तीसरे लहर के खतरे से निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी कर दी है। बुधवार को पटना के 40 विशेष सेंटरों पर टीकाकरण होगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सभी PHC मुख्यालय पर टीका की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शहरी इलाकों में टीका एक्सप्रेस को लगाया गया है जो कोरोना की वैक्सीन लेकर दौड़ेगी। पटना में अधिकारियों को 31 जुलाई तक शहर के सभी 75 वार्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण का टास्क दिया गया है। पटना में मिशन मोड पर वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को मिशन मोड में 100% वैक्सीनेशन करने को कहा है। इस मुहिम के लिए सीएस, डीआईओ, सभी ईओ, सभी एमओआइसी सहित कई अधिकारियों को बड़ा टास्क दिया गया है। इसे लेकर लगातार बैठकें भी चल रही हैं।
पटना नगर निगम के अंतर्गत 75 वार्ड हैं। मौजूदा समय में अभी कुल 40 टीम वैक्सीनेशन के काम में जुटी है। इसके लिए डीएम ने एडीएम, सामान्य और सिविल सर्जन के साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ओर सभी जिला प्रोग्राम प्रबंधक (डीएचएस) को आपस में रणनीति तय करने को कहा है। इसके लिए टीम गठित करने तथा वार्ड से संबद्ध करने का निर्देश दिया दिया गया है। वैक्सीनेशन में डाटा एंट्री ऑपरेटर एएनएम और टीचर्स को लगाने के लिए उनकी सूची तैयार की जा रही है। वार्ड के लिए सूची तैयार करने तथा वाहन की व्यवस्था करने का काम तेज कर दिया गया है। एक सप्ताह का समय दिया गया है इसमें लक्ष्य को पूरा करना है। वैक्सीनेशन को लेकर 31 जुलाई तक मिशन मोड में पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्ड को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने की योजना बन रही है। इसके लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद व वार्ड के लोगों के बीच अफसरों को जाकर टीकाकरण के लिए जागरुकता प्रोग्राम चलाना है।