बिहटा-सरमेरा पथ पर घुड़दौड़ ग्राम के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रैक्टर और तेज रफ्तार कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के दौरान गाड़ी की रफ्तार कैसी रही होगी, यह कार की तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, ऐसे में कार में बैठे लोगों की क्या हालत रही होगी, यह समझा जा सकता है। फिलहाल हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close