Biharबड़ी खबर ।

नालंदा में दो गुटों में जमकर फायरिंग, पुलिस को उपद्रवियों ने खदेड़ा, 5 थानों से बुलाना पड़ा बल

नालंदा के बिहार थाना स्थित इमादपुर मोहल्ले में पूर्व में चल रहे विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। देखते ही देखते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई और पथराव किया जाने लगा। पथराव में 3 लोग जख्मी हो गए, जिसके बाद मौके पर बिहार थाना की पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया। इसके बाद SP हरिप्रसाद, DDC राकेश कुमार और नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल कई 5 थानों बिहार, सोहसराय, लहेरी, रहुई, दीपनगर की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इमादपुर मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस ने 3 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है।

मामला दो समुदाय के युवक-युवती के प्रेम-प्रसंग का है, जिसको लेकर शुक्रवार को विवाद शुरू हो गया। दोनों गुटों के बीच पथराव के साथ फायरिंग भी हुई है। हालांकि, SP फायरिंग की बात से इनकार कर रहे हैं। जमकर हुए बवाल के दौरान असामाजिक तत्वों ने एक गुमटी में तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रव बढ़ने पर मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ SP पहुंच गए और उपद्रवियों को खदेड़कर पकड़ लिया। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। SP हरिप्रसाद ने बताया कि पूर्व में चल रहे विवाद को लेकर पथराव हुआ है। 3 लोग जख्मी हुए हैं। सभी असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐहतियात बरतने के लिए मोहल्ले में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मोहल्ले के लोगों के बीच शांति समिति की बैठक कर लोगों से आपसी सौहार्द बरकरार रखने की अपील की जा रही है। इस दौरान जो कोई भी सोशल मीडिया में किसी तरह का भ्रामक अफवाह फैलाएगा, उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच पंचायती हुई।

Related Articles

Back to top button