बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच तक़रीबन दो घंटे तक बातचीत हुई है. प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. जगदानंद सिंह और लालू यादव की मुलाकात की खबर सामने आते ही पार्टी में और बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच प्रदेश के सियासी माहौल पर चर्चा की बात सामने आ रही है. आपको बता दें जगदानंद सिंह के दिल्ली दौरे को निजी बताया जा रहा था लेकिन राजधानी पहुँचते ही जगदा बाबू ने पार्टी सुप्रीमो से बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच और किन-किन मुद्दों पर बातचीत हुई है. फिलहाल ये तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चाओं की बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. ये भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच संगठन के संदर्भ में भी बातचीत हुई है.
गौरतलब हो कि इससे पहले बीते 9 जुलाई को यह खबर सामने आई थी कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. हालांकि, इस संदर्भ में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया. लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान जगदा बाबू थोड़े असहज जरूर दिखे थे. वह कुछ भी साफ़-साफ़ बताने से बच रहे थे.