Biharpoliticsबड़ी खबर ।

तेजप्रताप ने खुद को मान लिया ‘सेकेंड लालू’, नया सोशल मीडिया पेज बनवाया और लाइव आकर लालू वाला अंदाज दिखाया

लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने खुद को ‘सेकेंड लालू’ मान लिया है और उसे प्रचारित-प्रसारित भी करवा रहे हैं। वे इस पेज पर फेसबुक लाइव भी हुए। उन्होंने कहा कि सेकेंड लालू पेज को जिन लोगों ने लाइक किया है उन्हें धन्यवाद देते हैं। सौरभ शर्मा ने यह पेज बनाया है। उन्होंने कहा कि सावन का समय चल रहा है और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हों। हमने पिता जी को बताया है कि बिहार के गरीब गुरबा, सारे युवा आपको पसंद करते हैं। पिता जी भी हमें बताते हैं कि किस तरह से हमें आगे बढ़ना है। जनता ने हम पर इतना भरोसा किया है। कहा कि समझिए कि हम सब सरकार में ही हैं। जनमत नीतीश कुमार के साथ नहीं हैं। यंग विधायक हमारे यहां से जीतने का काम किया है।

तेजप्रताप ने कहा कि हम जहां भी जाते हैं सभी लोग यही कहते हैं कि मेरा पूरा अंदाज लालू प्रसाद से मिलता जुलता है। इसके बाद यह पेज बनाया गया। उन्होंने पेज की सामग्री को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करने की भी अपील की। कहा कि कोरोना का थर्ड फेज भी आना वाला है। इसलिए सतर्क रहिए, मुस्तैद रहिए। उन्होंने कहा कि मैनें वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। हमारे फॉलोवर्स भी वैक्सीन की दोनों डोज ले लें। इससे आप सभी सुरक्षित रहेंगे। कहा कि रोजगार के सवाल, गरीबों के सवाल को राष्ट्रीय जनता दल उठाने का काम करेगा। कहा कि अपने पिता लालू प्रसाद के मार्गदर्शन में हम जनता का दुख दर्द समझने का काम कर रहे हैं।

बिहार की स्थिति अभी डांवाडोल है। बाढ़ की वजह से हमारे क्षेत्र हसनपुर में भी कटाव हो रहा है। बाढ़ में कोई भी व्यवस्था सरकार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि लगातार सोशल मीडिया पर वे राजनीतिक गतिविधियां भी बताते रहेंगे। आम जनता स्वास्थ्य को लेकर परेशान है। सरकार घोटाले पर घोटाले कर रही है और आरोप हमलोगों पर लगाती है। जिस तरह से नरेन्द्र मोदी ने नौजवानों को रोजगार देने का वादा दिया था पर युवा पकौड़ा तलने को विवश है।

Related Articles

Back to top button