छपरा के मढ़ौरा के गौरा ओपी क्षेत्र में अगहरा पंचायत अंतर्गत शेरपुर गांव के एक युवक की गोलीमार कर अपराधियो ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान शेरपुर गांव के पुरुषोत्तम सिंह के पुत्र रोहित कुमार उर्फ लालू (27वर्ष) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि लालू कुमार अपने घर से साइकिल से अगहरा जाने के लिए निकला था। रास्ते में बगही के पास बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार दी। गोली लगने पर लोगो ने अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हालांकि, इस हत्या का तार 20 जुलाई को एकमा में हुए फौजी हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें 9 नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। इस मामले में मढ़ौरा SP इंद्रजीत बैठा ने बताया कि एकमा में भूमि विवाद को लेकर पंचायती के दौरान फौजी की गोली मारकर हत्या किए जाने में इस युवक की संलिप्तता सामने आ रही थी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी तब तक उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई। 20 जुलाई को छपरा के एकमा थाना अंतर्गत तिलकार गांव में भूमि विवाद को लेकर गांव स्थित काली मंदिर पर पंचायती के दौरान एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव निवासी राजदेव मिश्रा के 34 वर्षीय पुत्र गजेंद्र मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं गोली लगने से उनके भाई 30 वर्षीय आनंद मिश्रा और भतीजा 18 वर्षीय अनुभव मिश्र भी जख्मी हो गए थे।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रोहित इंजेक्शन लेने के लिए छोटे भाई के साथ साइकिल से बगल के गांव अगहरा जा रहा था। घर से मजह 300 मीटर ही पहुंचा था कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्रत्यक्षदर्शी छोटे भाई ने बताया कि घटनास्थल पर मुंह बांधे हुए दो लोग थे। एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था तो दूसरा बाइक पर बैठा हुआ था। रोहित के नज़दीक आते ही फ़ोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने पीछे से गोली मार दी फिर दोनों बाइक पर बैठ कर फरार हो गए ।