Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

चौटाला से मिले त्यागी, नीतीश कुमार ने फोन से की बात, हरियाणा में पांव पसारने की तैयारी में जदयू

जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चौटाला से फोन पर बातचीत की। राजनीतिक जानकार इसे जदयू के हरियाणा में अपने पांव पसारने की तैयारी के रूप में देख रहे हैं।

जदयू महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला से उनके गुरुग्राम स्थित निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। उनके साथ करीब दो घंटे तक बातचीत की। साथ ही दोपहर का भोजन भी संग किया। केसी त्यागी के मुताबिक उन्होंने जदयू के प्रमुख नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर श्री चौटाला की बात कराई।

त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चौटाला से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केसी त्यागी के ओमप्रकाश चौटाला के साथ प्रगाढ़ रिश्ते रहे हैं। समय-समय पर एक-दूसरे के राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत भी करते रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान कर्ण चौटाला भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button